गुप्तचर विशेषभारत
आखिर कौन है ये बाबा जिसके जनाजे में lockdown के बावजूद उमड़ी 10 हजार लोगों की भीड़, बेटा है प्रदेश सरकार में मंत्री
राजस्थान। कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की गुहार लगा रही है। लेकिन ऐसा लग रहा है की कुछ लोगों ने इसे न मानने की कसम खा रखी है। राजस्थान के जैसलमेर एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक धर्मगुरु के अंतिम संस्कार की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। धर्मगुरु के जनाजे में हजारों की भीड़ जमा हुई। आपको बता दें कि जिन धर्मगुरु की मौत हुई उनके बेटे सालेह मोहम्मद राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं।
कौन है गाज़ी फकीर
धर्मगुरु का नाम गाज़ी फकीर है वे 84 साल के थे। वे जैसलमेर में सिंधी मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता थे और पिछले 50 वर्षों से सीमावर्ती जिले में एक प्रभावशाली नाम थे। वह जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में रहने वाले 5 लाख सिंधी मुसलमानों के लिए पूजनीय थे। धर्मगुरु लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। कुछ दिनों से कोमा में थे, जोधपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज उनका इलाज चल रहा था। 27 अप्रैल को उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव झबरा ले जाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगे।
जनाजे में 10 हजार लोग हुए शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, गाज़ी फकीर के जनाजे में 10 हजार से ज्यादा लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। कोरोना को लेकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धर्मगुरु की अंतिम यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान न प्रशासन ने भीड़ जमा होने पर न किसी को रोका और न ही किसी पर कोई एक्शन लिया गया।
लोग प्रदेश सरकार से कोरोना नियम-कायदों को लेकर पूछ रहें सवाल
इस पर कोई उंगली नही उठा रहा है सोसल डिस्टेंसन की धज्जियां उड़ रही है क्यो की सरकार कांग्रेश की है और गाजी फकीर भी कांग्रेस पार्टी का है एक साइड तो अशोक गहलोत कह रहे कि शादी में 50 लोग ही जायेंगे अब ये क्या कितने है गिनती कर लो @ashokgehlot51 ji.@RubikaLiyaquat pic.twitter.com/DGnhRPLzh7
— Akki (@Ashokga53807854) April 27, 2021