Uncategorizedबिग ब्रेकिंग
इन चार खिलाडियों को मिलेगा 2020 का राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार…
मंगलवार को खेल के सर्वोच्च पुरस्कार “राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 2020” देने की घोषणा कर दी गई. जिसके लिए देश के 4 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है. इन खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा , एशियन और कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फ़ोगाट, साऊथ एशियन गेम 2016 के गोल्ड मेडलिस्ट टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा और 2016 के पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मारियप्पन थान्गावेलू शामिल है. खेल मंत्री द्वारा अवार्ड की पुष्टि होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्लेयर्स को सम्मानित किया जाएगा.
बता दें रोहित शर्मा यह पुरस्कार लेने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली को खेल रत्न से नवाज़ा जा चुका है.