रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के वैक्सीनेशन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा “आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान में कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो कोरोना के विरुद्ध लड़ाई की गति को कहीं मंद न कर दें”
छत्तीसगढ़ ने अब तक टीकाकरण के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान में कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो कोरोना के विरुद्ध लड़ाई की गति को कहीं मंद न कर दें।
इस हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा है, आप भी पढ़ें- pic.twitter.com/H5nUQZfMZs
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 28, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना और उसके व्यावहारिक अमल की पद्धति से राज्यों को कराया जाए अवगत। साथ ही सरकार वैक्सीन को लेकर अपनी इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करे और अन्य कंपनियों में भी इन वैक्सीन का उत्पादन करवाने की व्यवस्था करे ताकि पूरे देश को वैक्सीन उपलब्ध कराने में इतना ज्यादा विलंब न हो कि वैक्सीनेशन निरर्थक साबित हो जाये।