नई दिल्ली| सरकार के काम से नाराज फेसबुक यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर #रिजाइनमोदी लिख कर किए पोस्ट फेसबुक ने ब्लॉक कर दिए। ये संदेश कई घंटे बाधित रहने के बाद बहाल किए गए। अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बाद में सफाई दी कि ऐसा गलती से हुआ। वहीं, यूजर्स ने कहा कि आखिर फेसबुक की पोल खुल गई।
भारी आलोचना होने पर बृहस्पतिवार को फेसबुक ने सफाई दी कि उसने सरकार के कहने पर इन संदेशों को ब्लॉक नहीं किया था। खास बात है कि फेसबुक पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, जिसने सरकार की आलोचना करने पर अपने यूजर्स की पोस्ट सेंसर करने की हिमाकत की। इससे पहले, सरकार के निर्देश पर ट्विटर ने कोरोना से जुड़ी भ्रामक पोस्ट हटाई थीं। इस बार फेसबुक ने बयान में बताया कि उसने गलती से #रिजाइनमोदी को ब्लॉक किया था।
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने कहा कि उसने फेसबुक को यह हैशटैग वाले पोस्ट हटाने के लिए कोई आदेश नहीं दिए थे। अपने ट्वीट में मंत्रालय ने मीडिया और सभी नागरिकों से निवेदन भी किया कि इस असाधारण संकट के समय महामारी से मिलकर मुकाबला करें।