छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगहेल्थ

रायपुर दुर्ग में कम हुए मामले तो इन जिलों में बने नए कोरोना हॉटस्पॉट, आंध्रप्रदेश स्ट्रेन का खतरा मंडराया

छत्तीसगढ़ में लगाए गए लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों, दुर्ग और रायपुर में थोड़ा बहुत देखने को मिल रहा है यहां कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है । लेकिन अब बिलासपुर और बस्तर संभाग में नए हॉस्पॉट बनते हुए नजर आ रहे हैं और यहां नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

मंगलवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 15 हजार 785 नए मामले सामने आए। वहीं 210 लोगोें की मौत हुई। सबसे चिंताजनक बात है कि प्रदेश में कोरोना के नए हॉटस्पाट उभर रहे हैं। अप्रैल महीने की शुरुआत में जिस रायपुर और दुर्ग जिले में एक दिन में औसतन 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे थे, वहां अब यह संख्या एक हजार या उससे कम हो गई है। रायपुर में मंगलवार को 1008 नए मरीज मिले।

वहीं दुर्ग में संक्रमितों की संख्या 899 रही। इसकी तुलना में बिलासपुर संभाग के चार जिलों रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक रही है। प्रशासन के लिए यह नई चिंता है। इस बीच आंध्र प्रदेश में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने बस्तर संभाग के लिए खतरा बढ़ा दिया है।

बताया जा रहा है कि यह स्ट्रेन 15 गुना अधिक संक्रामक है। संक्रमण के 4 से 5 दिनों के भीतर यह सांसों की गंभीर समस्या पैदा कर रहा है। बस्तर संभाग के सीमावर्ती जिले आंध्र और तेलंगाना से लगे हुए हैं। आदिवासी क्षेत्रों के बीच आवाजाही भी है। ऐसे में सरकार ने बस्तर संभाग के जिलों को सीमाओं पर जांच में सख्ती लाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button