गुप्तचर विशेष
Mother’s Day 2021: आज है मदर्स डे, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व
Happy Mother’s Day: इस वर्ष मदर्स डे (Mother’s Day) 9 मई को मनाया जा रहा है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है। मां और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है, जो बगैर किसी शर्त और बगैर किसी उम्मीद के बेपनाह प्यार के साथ पूरा होता है।
मां शब्द के लिए दुनियाभर के साहित्य में बहुत कुछ लिखा गया है। मां ही दुनिया में ईश्वर द्वारा बनाई गई एक ऐसी कृति है, जो निस्वार्थ भाव में मरते दम तक अपने बच्चों पर प्यार लुटाती रहती है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मदिरा पहुंचेगी आपके द्वार, आबकारी मंत्री का ऐलान, प्रदेश में होगी शराब की होम डिलीवरी
क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां से अपनी जिंदगी में उनकी क्या जगह है इस बात को बताने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं।
9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास किया था और इस कानून के मुताबिक हर वर्ष मई माह के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे(Mother’s Day) मनाया गया। इसके बाद ही मदर्स डे अमेरिका, भारत सहित कई दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा।
इसे भी पढ़ें: किसानों को खुशखबरी : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को
मदर्स डे(Mother’s Day) मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं। उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा पाला। मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे(Mother’s Day) मनाया जाने लगा। अब हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: आधी रात को गई थी टायलेट, सिर्फ 27 सेकंड में दिया बच्चे को जन्म, बिना दर्द के डिलीवरी