महामारी को भागने के लिए कोरोना को माता मानकर हो रही पूजा, 100-150 महिलाओं ने रखा उपवास
राजनांदगांव| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं,वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना जैसी संक्रामक और घातक बीमारी को अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 100-150 महिलाएं कोरोना माता का उपवास रखकर पूजा-पाठ में जुटी हैं। शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर के पास सुबह से महिलाओं का जमावड़ा लगने लगा। ये महिलाएं कोरोना माता की पूजा करने जुटी थीं।
Read More: छत्तीसगढ़: सुहागरात की रात फरार हुई दुल्हन प्रेमी संग पकड़ाई, शादी से पहले ही बनाई थी भागने का प्लान
पूजा में कुछ महिलाएं तो मास्क लगाए हुए थीं, जबकि कुछ महिलाएं बिना मास्क लगाए पूजा कर रही थीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया। महिलाओं की भीड़ देखकर ऐसा लगा जैसे कोरोना को दावत दे रही हैं। बता दें की ऐसी असावधानी भारी भी पड़ सकती है।
Read More: महामारी को भागने के लिए कोरोना को माता मानकर हो रही पूजा, 100-150 महिलाओं ने रखा उपवास