गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल
आखिर क्यों मुर्दों का मेकअप करती है ये महिला, वजह हैरान करने वाली
मलेशिया| मलेशिया में रहने वाली वेंडी लू अपने अलग तरह के प्रोफेशन के चलते उन्हें कई तरह के रिएक्शन्स मिलते हैं लेकिन वे अपनी नौकरी से खुश हैं| दरअसल लू ताबूत बनाने का काम करती हैं और पिछले कुछ समय से वो मृत लोगों को मेकअप भी कर रही हैं|
Read More: बड़ी खबर: भारत में लॉन्च हुई कोरोना की देसी दवा ‘2DG’, पानी में घोलकर पीने से भागेगा कोरोना!
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों से गुहार लगाई थी कि अगर आपका मेकअप एक्सपायर हो चुका है तो कृपया उन्हें दे दें क्योंकि वे मृत लोगों को ये मेकअप लगाने का काम कर रही हैं|
Read More: CBI ने नारदा केस में TMC के चार नेताओं को किया गिरफ्तार, सीएम ममता बोलीं- ‘मुझे भी गिरफ्तार लो’
लू ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो इस करियर को अपनाएंगी| लू रिटेल इंडस्ट्री में काम करती थी| इसके बाद उन्होंने नाइटक्लब में मैनेजर के तौर पर काम करना किया था| लू ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनका जॉब काफी स्ट्रेस से भरा होता था, उन्हें बच्चों के लिए समय नहीं मिलता था वहीँ शराबी लोगों के द्वारा हुडदंग और सेक्शुएल हैरेसमेंट जैसी समस्याएं भी सामने आती थीं तो मैंने अपना करियर स्विच करने का फैसला किया था|
मैंने एक ऐसे बिजनेस में कदम रखा, जहां ना तो मेरे क्लाइंट्स मुझे टच करते हैं और ना ही वे बात करते हैं|जाहिर है, यहां काफी शांति है| लू ने यूट्यूब पर कई मेकअप ट्यूटोरियल्स का सहारा लेकर प्रशिक्षण हासिल किया है| उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर हालांकि आपको मृत लोगों पर मेकअप करने से जुड़े वीडियो नहीं मिलेंगे लेकिन मैं काफी बारीकी से विश्लेषण करते हुए ये पता लगाने की कोशिश करती थी कि मृत लोगों के कौन सा मेकअप बेहतर रहेगा|
Read More: RBI का अलर्ट, 23 मई को बंद रहेगी बैंक ट्रांजैक्शन की ये सर्विस, जानिए पूरी डिटेल
मेरा मकसद है कि मैं मेकअप के सहारे मरे हुए लोगों को गरिमा और शान के साथ दुनिया से विदा करूं| लू ने कहा कि मैं अपने क्लाइंट्स पर ऐसा मेकअप करना पसंद करती हूं जिसे देखकर ऐसा लगे कि वे सो रहे हैं क्योंकि कई बार परिवार के सदस्य अपने प्रियजन की मौत का चेहरा देख काफी घबरा जाते हैं|
Read More: आखिर क्यों मुर्दों का मेकअप करती है ये महिला, वजह हैरान करने वाली