बिग ब्रेकिंगभारत

बड़ी खबर: भारत में लॉन्च हुई कोरोना की देसी दवा ‘2DG’, पानी में घोलकर पीने से भागेगा कोरोना!

नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, इस महामारी से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी लॉन्च की गई।

Raed More: कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों ने पीटा… भगाया गाँव से बाहर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में सोमवार यानी आज सुबह 10:30 बजे कोरोना की देसी दवा की पहली खेप लॉन्च की। आज 10 हजार मरीजों को कोरोना की देसी दवा 2-DG दी जा सकती है।

Raed More: Miss Universe 2020: मैक्सिको की एंड्रिया के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए मिस इंडिया कौन से स्थान पर रहीं

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Raed More: प्रदेश सरकार में मंत्री को उठा ले गई CBI, घोटाले के मामले में कार्रवाई

कोरोना के खिलाफ जंग में डीआरडीओ की नई दवा उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। इस दवा का नाम 2-डीऑक्सि-डी-ग्लूकोज (2-DG) है। डीआरडीओ की यह दवा ऐसे समय में आई है, जब कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है और तीसरी लहर की बात हो रही है। कोरोना की देसी दवा 2-डीजी पाउडर के रूप में पैकेट में आती है और इसे पानी में घोल कर पीना होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button