भारतवारदात

कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों ने पीटा… भगाया गाँव से बाहर

ओडिशा| ओडिशा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| राज्य में गांवों तक कोविड के फैलने की रिपोर्ट सामने आ रही है| वहीं एक गांव में कोविड मरीज का कथित रूप से अंतिम संस्कार करने की कोशिश में लगे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी|

Raed More: दुल्‍हन के दरवाजे पर दो दूल्‍हे लेकर पहुंचे बारात, फिर जो नजारा देखने को मिला वो हैरान करने वाला था

दरअसल मामला मयूरभंज जिले के सोनारीपोसी गांव का है| सोनारीपोसी गांव का एक उम्रदराज व्यक्ति स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल आया था| कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी मौत भी हो गई| वहीं गांव के लोगों का मानना है कि यहां कोई कोरोना केस नहीं है, इसलिए उन्होंने शव के अंतिम संस्कार को रोकने की कोशिश की|

Raed More: प्रदेश सरकार में मंत्री को उठा ले गई CBI, घोटाले के मामले में कार्रवाई

मयूरभंज एसपी ने बताया 7 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है| मामले की जांच अभी जारी है| बता दें की रविवार को ओडिशा में कोविड-19 के 11,732 और मरीज सामने आए| राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,12,224 पर पहुंच गए| वहीं 19 और लोगों के जान गंवाने से राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,313 पर पहुंच गई|

Raed More: Miss Universe 2020: मैक्सिको की एंड्रिया के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए मिस इंडिया कौन से स्थान पर रहीं

राज्य में अब तक 5,02,455 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं| ओडिशा में संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत है| तटीय राज्य में कोविड-19 के लिए अभी तक 1.08 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है| इस बीच, संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को अपने पहले के आदेश को संशोधित किया और फिल्मों एवं टीवी सीरियल की शूटिंग की अनुमति रद्द कर दी|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button