भारतहेल्थ

जज्बे को सलाम: शादी के दूसरे ही दिन फर्ज निभाने अस्पताल पहुंची स्टाफ नर्स, बोलीं- ‘स्वास्थ्यकर्मी होना जिम्मेदारी का काम है’

यूपी| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, इस बीच हमारे फ्रंटलाइन वर्कर व स्वास्थ्यकर्मी पर काम का भारी बोझ है। साथ ही स्टाफ की कमी का संकट भी है। ऐसे में कर्मचारी का छुट्टी पर जाना व्यवस्था को कमजोर करना होगा।

Read More: छत्तीसगढ़: बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई जारी, सरकार ने वसूला 3.44 करोड़ का जुर्माना

इसी कड़ी में, रविवार को शादी करने के बाद स्टाफ नर्स रेखा शर्मा सोमवार को अपना फर्ज निभाने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची तो हर कोई हैरान हो गया| बात दें की उनकी ड्यूटी एलटू आइसोलेशन वार्ड में है। रेखा का मानना है कि छुट्टी फिर कभी भी ले लेंगे, मगर यह वक्त कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा का है। स्टाफ कम है और संकट बड़ा।

Read More: बंद मंदिर में भी 6 महीनों तक नहीं बुझती है बाबा की ज्योत, पांडवों ने की थी शिवलिंग स्थापना, पढ़ें केदारनाथ के चमत्कारी रहस्य

सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली रेखा शर्मा नवंबर 2020 से राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स हैं। रेखा पिछले साल शुरू हुए कोरोना संक्रमण के बाद से लगातार अब तक एलटू आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रहीं हैं। गत वर्ष रेखा कोविड पॉजिटिव भी हो गईं थीं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही काम पर लौट आईं थीं।

Read More: राहत भरी खबर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति में तेज सुधार, संक्रमण दर में आई भारी गिरावट

रविवार को रेखा की शादी स्टाफ नर्स जयवीर के साथ पीलीभीत के दूदिया मंदिर में हुई। इस विवाह समारोह में भी कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया। दोनों परिवारों के कुछ ही सदस्य और दोस्त शामिल हुए। रेखा की ससुराल कन्नौज में है।

Read More: सुकमा ब्रेकिंग : नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की ज्वाइंट कैंप पर किया हमला, फायरिंग में तीन की मौत, 3 दिनों से कैम्प के विरोध में डटे थे ग्रामी

शादी के दूसरे ही दिन यानी आज सोमवार को रेखा ड्यूटी के निर्धारित समय में एलटू आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी निभाने पहुंच गईं। वार्ड में रेखा को देखकर स्टाफ भी हैरान था। रेखा शर्मा का मानना है कि स्वास्थ्यकर्मी होना जिम्मेदारी का काम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button