भारतवारदात

ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम, हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस को तलाश

ओलंपिक में कांस्य और रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। दिल्ली की अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने ये इनाम घोषित किया है। इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, ताकि वो देश छोड़कर भागने की कोशिश न करें।
READ MORE: IMA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल की कोरोना से मौत, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

युवा पहलवान सागर की हत्या का मामला
बीते चार मई को पहलवान सागर की दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गंभीर रूप से घायल युवा पहलवान सागर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार को बनाया गया है। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई जारी, सरकार ने वसूला 3.44 करोड़ का जुर्माना
ऐसे में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के अलावा दिल्ली पुलिस अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी करवा चुकी है। दिल्ली पुलिस ने अब उसकी सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं उसके साथी अजय कुमार के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इनाम की घोषणा से मदद मिलेगी और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकेगा।
READ MORE: बंद मंदिर में भी 6 महीनों तक नहीं बुझती है बाबा की ज्योत, पांडवों ने की थी शिवलिंग स्थापना, पढ़ें केदारनाथ के चमत्कारी रहस्य

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button