छत्तीसगढ़
टीम भूपेश की बैठक आज, सामने 23 बिन्दुओं का एजेंडा: न्याय योजना में धान के अलावा मूंग, उड़द, मक्का और कुल्थी भी शामिल होगा
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित होने वाले नए मामलों में गिरावट आ रही हैं हालाँकि कल इसमें वृद्धि दर्ज की गई थी| इस बीच मुख्यमंत्री बघेल की मौजूदगी में आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सामने 23 बिंदुओं का एजेंडा है।
Read More: सांसद जी से नहीं देखी गई कोविड सेंटर की गंदी टॉयलेट, हाथों में ग्लब्स पहनकर खुद ही साफ करने लगे
इस एजेंडा में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के विस्तार का प्रस्ताव भी शामिल है। वहीं 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दिया जाना है।
Read More: किसानों के लिए वरदान बना पपीता, 1200 रुपए से पौने दो लाख तक पहुंची कमाई
मिली जानकारी के अनुसार सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के अलावा मूंग, उड़द, मक्का, कुल्थी, रामतिल, रागी, कोदो-कुटकी और गन्ना उत्पादकों को भी इनपुट सहायता देने का प्रस्ताव है। अगर मंत्रिपरिषद इस ड्राफ्ट को मंजूर करती है तो करीब 14 फसलों के उत्पादन में सरकार प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की मदद करेगी।
Read More: ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम, हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस को तलाश
कैबिनेट में मौजूदा उद्योग नीति में संशोधन का भी एक प्रस्ताव है। बताया जा रहा है, परिस्थितियों को देखते हुए कुछ रियायतों को इसमें शामिल किया जा रहा है। उसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में कुछ संस्थागत निर्माण परियोजनाओं को भी इस बैठक में मंजूरी मिल सकती है।
Read More: IMA के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से लम्बी लड़ाई के बाद निधन