छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

पीएम जन आरोग्य और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत E Card नि:शुल्क प्रदाय

गरियाबंद. जिले में आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के समस्त पात्र मरीजों का आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉण्खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत पात्रतानुसार ई.कार्ड बनाकर नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है।

इसके अतंर्गत पंजीकृत समस्त शासकीय संस्थाओं जिला चिकित्सालय गरियाबंद समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौन्दकेरा, कोचवाय, खड़मा, अमलीपदर, उरमाल, झरगांव, रसेला, कोपरा, कोसमी, पिपरछेड़ी, पाटसिवनी, मड़ेली, पाण्डुका, जामगांव एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आईपीडी उपचार की सुविधा मिलेगी।

यदि कोई किसी भी बीमारी को लेकर उपरोक्त चिकित्सालय में जाते हैं, तो अपना आधार कार्डएराशन कार्ड एवं मोबाईल नंबर साथ लेकर जाने से आपका योजनातंर्गत ई.कार्ड बनाकर दिया जाएगा। तो देर न करें और अगर आप किसी भी बीमारी को लेकर सर्दी, खासी को लेकर अस्पताल जा रहे हैं तो अपना आधार कार्ड एराशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर जरूर साथ लेकर जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button