छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : नाबालिग जोड़ों की शादी रुकवाने पहुंचे अफसर, तो परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को छुपाया पड़ोसी के घर
सुरजपुर| मामला सुरजपुर जिले का हैं, जहाँ नाबालिग जोड़े की शादी कराई जा रही थी। अफसर पहुंचे तो लड़की वाले मंडप उखाड़ कर छिप गए और लड़के को पड़ोसी के घर में छिपा दिया। टीम ने जब सख्ती की तो शादी रुकी| बाल विवाह के विरुद्ध कार्रवाई जारी
READ MORE: काम की खबर : अगर आपको नही मिल रही गैस सब्सिडी, तो घर बैठे ऐसे करें शिकायत, जानिए क्या है तरीका
बात दें की ऐसे ही जिला प्रसाशन ने 6 बाल विवाह रुकवाए गए।ऐसे ही रामानुजनगर के ग्राम तेलगवां में जब अचानक टीम पहुंची तो वहां एक बारात ले जाने की तैयारी चल रही थी। इस पर टीम ने लड़के से मिलवाने की बात कही।
READ MORE: छत्तीसगढ़: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 2 गिरफ्तार, पोर्न Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
पहले तो परिजन तैयार नहीं हुए, फिर उसे बाहर बुलाया। उसे बालिग बताने लगे। इस पर टीम ने शैक्षणिक दस्तावेज मांगे। उससे पता चला कि उम्र साढ़े 15 साल ही है। वहीं शादी के लिए लड़के से पूछा तक नहीं गया था। प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाइश दी और शादी को रुकवाया।
READ MORE: मिया खलीफा का TikTok अकाउंट हुआ बैन, सरकार पर भड़कीं एक्स-पॉर्न स्टार