गुप्तचर विशेषभारत

काम की खबर : अगर आपको नही मिल रही गैस सब्सिडी, तो घर बैठे ऐसे करें शिकायत, जानिए क्या है तरीका

नई दिल्ली। क्या आप LPG यानी रसोई गैस सिलेंडर खरीदते हैं, यदि इसका जवाब हां है तो आगे एक और सवाल है, क्या आपके खाते में गैस सब्सिडी का पैसा आता है? यदि यह इसकी जानकारी आपको नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं गैस सब्सिडी के बारे में आप कैसे पता कर सकते है। हम आपको कुछ स्टेप में गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं पता करने का तरीका बताते हैं।

READ MORE: मिया खलीफा का TikTok अकाउंट हुआ बैन, सरकार पर भड़कीं एक्स-पॉर्न स्टार

  • सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें।
  • फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें।

READ MORE: दर्दनाक: मरीज को ऑक्सीजन लगाते समय फटा सिलिंडर, मौके पर एंबुलेंस ड्राइवर की मौत, एक गंभीर

  • इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी, जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर दें।
  • इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
  • इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें।
  • यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है।
  • यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है, वेबसाइट पर लॉगइन कर लें।

READ MORE: छत्तीसगढ़: “यास” तूफान के चलते रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, देखें सूची…

  • इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा, इस पर टैप कर दें।
  • टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
  • वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर ने की जरूरत है। यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं।

READ MORE: क्या कल से भारत में बंद हो जाएंगे Facebook, Twitter, Instagram, ये है वजह…

  • इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें।
  • यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं।
रुक सकती है आपकी सब्सिडी
यदि आपको LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं प्राप्त हो रही है तो इसकी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने हो सकता है। राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, ओडिशा-बंगाल में बारिश शुरू

जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है। आपको बता दें कि 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर जोडा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button