रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत ने हाल ही में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। सूर्यकांत ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की साजिश रची जा रही है, इसके लिए IT विभाग का सहारा लिया गया।
कोयला कारोबारी सूर्यकांत ने कहा कि 30 जून को उनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। उन्होंने दावा किया कि कुछ अफसरों ने उनपर दबाव बनाया कि वो प्रदेश के 40-45 विधायकों की सूची बनाए। विपक्ष के विधायकों के सहयोग से प्रदेश की सरकार बदल दी जाएगी। सूर्यकांत को प्रदेश का नया CM बना दिया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि आयकर अफसरों ने मुझे छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनाने के लिए साम-दाम दंड भेद अपना डाला।
CM सचिवालय की अफसर के लिए टॉचर्र
आगे सूर्यकांत ने कहा – मैं आपको बाताता हूं डॉ रमन सिंह इसे क्यों राजनीतिक रंग दे रहे हैं। आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मारकर तीन दिनों तक मुझे सोने नहीं दिया और मेंटली टॉचर्र किया।
सूर्यकांत ने कहा- आयकर अफसरों ने मुझपर दबाव बनाया कि मैं किसी तरह से अपने व्यवसाय में मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया का नाम जोड़ दूं, मैं ऐसा झूठा बयान कैसे देता। सौम्या चौरसिया से मेरे पारिवारिक संबंध हैं, उनके घर के सभी लोग मुझे जानते पहचानते हैं। मुझ से आयकर के अफसरों ने कहा कि मैं अपने व्यवसाय में सौम्या चौरसिया का नाम जोड़ दूं तो वो मुझे छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बना देंगे।
आयकर अफसरों ने पीटा
सूर्यकांत ने कहा- मैं एक कारोबारी हूं अपराधी नहीं। आयकर विभाग की टीम जब सर्च के लिए हमारे घर आई तो अफसरों ने मुझे बेरहमी से पीटा। उन्हें कोई हक नहीं है। मुझसे आयकर के अफसरों ने गलत बयान देने काे भी कहा, लेकिन मैंने नहीं दिए। मैं महात्मा गांधी को मानने वाला छत्तीसगढ़िया आदमी हूं, मेहनत करता हूं। जीवन में तरक्की करना कोई अपराध तो नहीं।
सूर्यकांत को पूर्व मंत्री डॉ रमन सिंह ने अरेस्ट करने की मांग की थी। सूर्यकांत ने कहा कि किसी के यहां आयकर का छापा पड़ जाए, इसका ये अर्थ नहीं है कि वह अपराधी हो गया। डॉ रमन ने मुझे गिरफ्तार करने को कहा, मैं जेल जाने को तैयार हूं। लेकिन जेल के जिस सेल में मैं रहूंगा, बगल की सेल में डॉ रमन को भी रहना होगा।
मुझे कुछ हुआ आयकर और भाजपा जिम्मेदार
कोयला कारोबारी सूर्यकांत ने कहा कि मैं कई सालों से कोयला के कारोबार से जुड़ा हूं, अगर मुझ पर टैक्स की वसूली निकलती है तो मैं टैक्स दूंगा। कानूनी रूप से अपनी लड़ाई लडूंगा, लेकिन आयकर की कार्रवाई को सियासी रंग मत दीजिए। मुझे सत्ता परिवर्तन के लिए बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मुझे या मेरे परिवार को अगर कुछ भी हुआ तो आयकर के अफसर और वो नेता जिम्मेदार होंगे जो प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं।
Back to top button