एक कोरोना मरीज इलाज के दौरान पहले मरा फिर हुआ जिन्दा… कुछ घंटे बाद फिर मरा!, रायपुर AIIMS की बड़ी लापरवाही
रायपुर| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार कोरोना संक्रमितों के आकड़ों में बढोतरी हो रही है हालाँकि सैकड़ों लोग स्वस्थ भी हो रहें हैं लेकिन मृतकों का अकड़ा चौकाने वाला है|
कई जगहों पर स्वस्थ्य विभाग व् अस्पताल की और से भारी लापरवाही भी देखने को मिल रही हैं| ताजा मामला राजधानी स्थित AIIMS अस्पताल का हैं, जहाँ एक मरीज के परिजनों ले साथ खिलवाड़ किया गया हैं|
पहले मिली ईलाज के दौरान मौत की खबर
दरअसल, मोहबा बाजार इलाके में रहने कोरोना संक्रमित मरीज सतीश गुरवेकर के बेटे स्वराज को शुक्रवार की शाम बताया गया कि उनके पिता का निधन हो गया। सुबह आकर शव ले जाने की प्रक्रिया कर लें।
इस खबर से पूरी रात परिवार रोता रहा, अलगी सुबह मृतक का बेटे ने AIIMS की मर्चुरी से शनिवार की सुबह शव लेने के लिए संपर्क किया तो पता चला पिता का शव नहीं था।
मृतक जिन्दा होने की मिली खबर:
शव न मिलने के बाद बार-बार पूछने पर पता चला कि उसके पिता जिंदा हैं, वेंटिलेटर पर हैं हालाँकि ये ख़ुशी ज्यादा देर की नही थी|
एक बार फिर एम्स से जानकारी मिली की उसके पिता अब नही रहे
शनिवार की दोपहर फिर से बेटे को AIIMS की तरफ से जानकारी दी गई कि उनके पिता का निधन हो चुका है। बता दें, ये घटना 16 अप्रैल की रात से लेकर 17 अप्रैल की दोपहर की हैं|
रविवार को मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह काफी देर तक इंतजार के बाद पापा की पार्थिव देह मिली, कोविड प्रोटोकॉल के साथ हम उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
पिछले 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ में 12345 नए मरीज मिले है। जबकि 170 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार रात 8 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन से कुल 14075 मरीज स्वस्थ हुए है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या आज 128019 रहीं। राजधानी रायपुर से 2524 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई हैं। दुर्ग में 1281 और बिलासपुर में 1217 नए कोविड मरीज मिले हैं।