हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना: तेज रफ्तार वाहन ने 22 गायों को कुचला, 17 की मौत, सड़क पर बिछे मवेशियों के शव

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 22 मवेशियों को कुचल दिया, जिससे 17 गायों की मौत हो गई। 5 मवेशी घायल हैं। गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले मार्ग पर बारीडीह के पास सड़क पर गाय, बैल और बछड़ों के झुंड बैठे थे। इसी दौरान रतनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने गायों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला।
गौ सेवकों ने जताया विरोध, थाने में की शिकायत
मंगलवार की सुबह गौ सेवकों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद आक्रोशित गौ सेवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गौवंशों को इलाज के लिए भेजा। इसके बाद मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की। गौ सेवकों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी बोले- मवेशी मालिक और चालकों पर होगी कार्रवाई
वहीं बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि इस तरह से मवेशियों को सड़क पर छोड़ना मवेशी मालिकों की लापरवाही है। प्रशासन की तरफ से उन्हें मवेशियों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी लोग मवेशियों को सड़क पर छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती है, जिस जगह पर हादसा हुआ है, वो रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर है, जो करीब 25 किलोमीटर दूर है। इस मामले में वाहन चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले में ड्राइवर के साथ ही मवेशी मालिकों के खिलाफ भी एक्शन लेगी।