बिग ब्रेकिंगभारतवारदात
जी-20 बैठक से पहले जम्मू कश्मीर में एक आतंकी गिरफ्तार
आतंकी उबैद पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के संपर्क में था।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से जी-20 की बैठक है। यह बैठक की बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होनी है। इससे एक दिन पहले एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मोहम्मद उबैद मलिक है, जो कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, आतंकी उबैद पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के संपर्क में था। वह आतंकी संगठन को भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में गुप्त जानकारी पहुंचा रहा था।
वहीं अब भारत ने सुरक्षा के मद्देनजर जी-20 मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द कर दिया है। खबर थी कि आतंकी वहां किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।