कांकेर। आम आदमी पार्टी (AAP) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। उनके फोन पर कई कॉल आए। कॉल पर व्यक्ति ने गालियां देते हुए कहा कि तुझे ऐसे ही निपटा देंगे।
अब इसके बाद कोमल हुपेंडी काफी डर गए हैं। इस संबंध में उन्होंने कांकेर के भानुप्रतापपुर थाने में FIR दर्ज कराई है।
शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में लगी है। जिस नंबर से कॉल आया उसके संबंध में भी पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है।
AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पुलिस से मामले की शिकायत की। जिसमें पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की रात लगभग 8 बजे से रात 10 बजे तक किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगातार उनके मोबाइल पर कॉल किए। पहली बार कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली गलौज की।
इस पर किसी विवाद में पड़ने से बचने के लिए उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। फिर भी उनके मोबाइल पर कॉल आते रहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अध्यक्ष को गालियां देते हुए मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरी क्या औकात है, तू प्रदेश अध्यक्ष बन गया है। तुझे ऐसे ही निपटा दूंगा।’ वहीं, कोमल हुपेंडी ने बताया कि कॉल मोबाइल नंबर 9131636567 से किया गया था।
पहले भी आया धमकी भरा कॉल
कोमल हुपेंडी ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उन्हें कॉल आया था। लेकिन उस दौरान उन्होंने उसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया था।
लेकिन अब उनके पास बार-बार कॉल आ रहे हैं जिससे चिंता होने लगी है।
इस मामले में थाना प्रभारी तेज वर्मा ने कहा कि कोमल हुपेंडी के मोबाइल पर जिस नंबर से कॉल आया उसकी जांच की जा रही है।
कभी इसमें गोविंदा तो कभी कोई और नाम दिखाई देता है। अब जांच के लिए नंबर को साइबर सेल भेज दिया गया है।
Back to top button