मुंबई क्रुज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान 18 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। उस पर NDPS कानून के तहत ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है। आज जमानत अर्जी पर सुनवाई थी लेकिन आज भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई है।
अब कल भी आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी रहेगी। बता दें कि कल लंच के बाद दोपहर ढाई बजे सुनवाई होनी है। वहीं, आज की सुनवाई में मुकुल रोहतगी ने अपनी सारी दलीलें पेश कर दी हैं।
आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीलों में ये कहा किया कि उन्हें एनसीबी या अभियोजन पक्ष से किसी से भी कोई भी शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, हम यहां खड़े हैं और मुझे लगता है ये जमानत का एक उपयुक्त मामला है। साथ ही मुकुल रोहतगी ने कहा कि मुझे बेतुके विवाद से कोई मतलब नहीं है।
मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में ये भी कहा कि आर्यन 20 दिन से जेल में हैं यदि वो इतने बड़े परिवार से नहीं होते तो यहां इतनी हलचल नहीं होती। मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में कहा कि जो भी चैट है उसे साबित करना होगा। आर्यन लगातार अपनी बात दोहरा रहा है कि मैंने कुछ नहीं किया है, किसी को प्रभावित नहीं किया। आर्यन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है। वहीं, एनसीबी का कहना है कि आरोपी और सबूतों को प्रभावित किया जा रहा है।
मुकुल रोहतगी ने अपनी दलील में आगे कहा कि अरबाज उनके क्लाइंट आर्यन खान के कंट्रोल में नहीं थे। इसे कैसे कॉन्शियश पजेशन कहा जा सकता है। कॉन्शियश पजेशन को लेकर भी मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कुछ जजमेंट कॉपी भी सौपी है।
लेकिन आज भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई कल भी इस मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी रहेगी।
Back to top button