छत्तीसगढ़
अभिनव पहल : ऐप के माध्यम से मिलेगी महिलाओं को मदद, बटन दबाते ही पीड़िता के पास होगी पुलिस, नहीं होगी थाने जाने की जरूरत
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। यह ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तुरंत मदद मिलेगी। यूजर की लोकेशन के अनुसार एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंच जाएगी।
इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। इसका मतलब है कि अब महिलाओं को थाने जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अतिरिक्त अब राज्य की महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग तक सुझाव भी पहुंचा सकेंगी।
READ MORE: इंजीनियरिंग छात्र ने निकाली सबसे बड़े सर्च इंजन GOOGLE में गलती, कंपनी ने रिसर्चर लिस्ट में किया शामिल, देगी इनाम
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे. आर. ठाकुर के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में महिला सुरक्षा टीम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निशा सिन्हा के द्वारा जिले में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा।
इसी क्रम में बुधवार को ‘पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गरियाबंद में अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार किया गया। इस ऐप के उपयोग के लिए सबसे पहले महिलाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साइन इन करना है। अपना मोबाइल नंबर डालना है। ओटीपी आएगा उसे ऐप में डालना है। केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
READ MORE: राहुल गांधी को भाजपाईयों ने दिखाया काला झंडा, पुलिस के साथ हुई झूमझटकी तो फट गई शर्ट, किसानों ने किया पैदल मार्च
इस कार्यक्रम के दौरान डीएसपी निशा सिन्हा व टीम प्रधान आरक्षक अनिल यादव, आरक्षक वीरेंद्र सिन्हा, आरक्षक रामकुमार खैरवार, महिला आरक्षक संजू भारते के द्वारा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गरियाबंद में निवासरत महिलाओं, बालिकाओं को मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।