छत्तीसगढ़

कोरोना के बाद अब डेंगू मलेरिया की दहशत, पीटीएस में 26 जवान बीमार, अफसरों की उड़ी नींद…

राजनांदगांव। देश में इन दिनों कोरोना, निपाह, जीका जैसी कई तरह की वायरल बीमारियां फैली हुई है। इधर, इस मौसम में अब डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी फैल रहा है। एक तो कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत मुश्किल से कमी आई है तो अब राजनांदगांव जिले में डेंगू और टाइफाइड के केस बढ़ने लगे हैं।
READ MORE: IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट हुआ रद्द, भारतीय टीम ने रचा इतिहास, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
टाईफाइड ने दो दिन से पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में डेंगू और कहर बरपा दिया है। यहां अभी तक 26 जवान बीमार पड़ चुके हैं। इनमें से 9 जवान डेंगू से पीड़ित हैं तो वहीं 17 जवानों टाइफाइड से ग्रस्त हैं। इनमें से 22 जवानों को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
READ MORE: BJP में शामिल हो रहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कद्दावर नेता, 10 साथियों के साथ दिल्ली रवाना…
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल टीम ने पीटीएस में कैंप किया है और अब लगातार अन्य जवानों की भी जांच की जा रही है। लेकिन यह बड़े राहत की बात है कि 40 जवानों की कोविड एंटीजन जांच हुई पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं, एक जगह पर बड़ी संख्या में डेंगू और टाइफाइड के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है,क्योंकि जिले में ऐसे केसेज बहुत कम सामने आ रहे थे पर अचानक दूसरे जिलों से ट्रेनिंग लेने पहुंचे जवानों के बीमार होने से अफसरों काफी परेशान हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button