एंड्रोएड यूजर्स के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। स्ट्रीमिंग जायंट Disney+ Hotstar यूजर्स को मात्र 49 रुपये में मंथली मोबाइल प्लान प्रोवाइड कर रहा है। पर फिलहाल ये प्लान अभी सिर्फ सेलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से Disney+ Hotstar कैटेलॉग का पूरा एक्सेस स्मार्टफोन या टैबलेट पर उपलब्ध होगा। ये प्लान एड-सपोर्टेड है।
यूजर Disney+ Hotstar के इस प्लान से एक बार में एक डिवाइस पर लॉगिन कर सकेंगे। यूजर्स को 720p HD वीडियो रेज्योलूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी का एक्सेस उपलब्ध कराया जाएगा। Disney+ Hotstar ने बताया कि वो सेलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 49 रुपये का मोबाइल प्लान टेस्ट कर रहा है।
Disney+ Hotstar के और भी बाकी प्लान सालभर के बेसिस पर अवेलेबल है। बता दें कि Disney+ Hotstar का ये मंथली प्लान सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही है।
जिन एंड्रॉयड यूजर्स को पहले Disney+ Hotstar का ये प्लान दिया गया उन्होंने इसे Reddit पर स्क्रीनशॉट शेयर किया। बता दें कि सबसे पहले Only Tech के द्वारा रिपोर्ट किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, Disney+ Hotstar कस्टमर्स को 99 रुपये का प्लान 49 रुपये में इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर दे रहा है जब वो पेमेंट कार्ड, Paytm, PhonePe या UPI से करते हैं।
इसके अतिरिक्त अगर यूजर्स 6 महीने तक का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो Disney+ Hotstar उन्हें 100 रुपये की छूट देगा। इसका मतलब है कि 299 रुपये प्रति महीने वाला प्लान 199 रुपये प्रति महीने हो जाएगा। यदि यूजर्स इसे 6-महीने के लिए सब्सक्राइब करते हैं।
Disney+ Hotstar ने इस साल सितंबर में नए सब्सक्रिप्शन पैक को अनाउंस किया था। आपको बता दें कि Amazon Prime ने हाल ही में अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। वहीं, Netflix ने अपने प्लान्स की कीमत को कम कर दिया है।
Back to top button