छत्तीसगढ़

डॉ. अंबेडकर अस्पताल का होगा कायाकल्प, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया निरीक्षण, 2 हजार बेड समेत कई नई सुविधाएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव आम्बेडकर स्मृति अस्पताल में कई बदलाव किए जाने वाले हैं। रायपुर स्थित इस अस्पताल में 2000 अतिरिक्त बेड समेत कई नई सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को अस्पताल में नवनिर्मित हिस्सों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि नई एमसीएक्स बिल्डिंग के लिए 25 करोड़ का प्रावधान है। इसमें दो टॉवर और बनाए जाएंगे।
READ MORE: Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो जीवन पर लगेगा कलंक, ये है इसके पीछे की वजह
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया, अस्पताल का कायाकल्प हो रहा है। अस्पताल में महिलाओं को भी कई बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां 600 बिस्तर का अस्पताल मंजूर है, किंतु रोज 1200 से अधिक मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं। नई एमसीएक्स बिल्डिंग के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है। इसमें दो टॉवर और बनाए जाएंगे। इनके निर्माण से मरीजों को एक हजार अतिरिक्त बेड की सुविधा प्राप्त होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब अस्पताल बना था तो यह नहीं सोचा गया था कि इतने ज्यादा लोग यहां इलाज के लिए आएंगे।

कालीबाड़ी में अलग विंग चलेगा, यहां पर अलग चलेगा तो व्यवस्था और बढ़ानी पड़ेगी। ऊपर की मंजिल में भी ICU के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने एवं नई बिल्डिंग भी बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने सोनोग्राफी कक्ष, कॉन्सल्टेंशन कक्ष, गायनॉलॉजिस्ट कक्ष, डॉक्टर्स चेंजिंग रूम, ऑपरेशन कक्ष, डेमोंस्ट्रेशन कक्ष, रिकवरी-ऑब्जरवेशन रूम और भंडारण कक्ष सहित ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
READ MORE: खूंखार नक्सली सोढ़ी मूया ने किया सरेंडर, 8 लाख रुपए का था इनाम, 29 जवानों की हत्या समेत कई मामलों में दर्ज है केस
प्रसूति सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसी कोशिश की गई है कि जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा सके। उन्होंने जिम्मेदारी ली है कि एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएं। संस्थागत प्रसव के लिए अभी के समय मे उपलब्ध सुविधाओं की तुलना में और भी सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए कोशिश की जाएगी।आगे सिंहदेव ने बताया कि सरकार की यही कोशिश है कि सरकारी अस्पताल भी निजी अस्पतालों के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़े हों। लोगों को यह भरोसा हो कि सरकारी अस्पतालों में भी साफ सुथरे वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण इलाज होगा।
READ MORE:इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
जानिए कौन सी नई सुविधाएं बढ़ाई गईं
अधिकारियों के मुताबिक, चिकित्सालय में अलग-अलग विंग की जरूरतों के हिसाब से विशेष व्यवस्था की गई है। मेटरनिटी विंग महिलाओं के ईलाज के लिए, प्रसव के पहले और बाद में उसकी जांच के लिए वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ तीन ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं। ऑपरेशन थिएटर के पास डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था, कंसल्टेशन चेंबर, स्टोर रूम और डॉक्टरों के लिए चेंजिंग रूम भी बना हुआ है। यहां पर डॉक्टर पहले चेंज और सैनिटाइज करने के उपरांत ही काम करने में जाएंगे।

Related Articles

Back to top button