भारत

AMUL MILK PRICE HIKED: अमूल दूध की कीमत में हुआ इजाफा, अब इतने रुपए की दर से लोगों को होगा उपलब्ध, देशभर में कल से होगा लागू… 

AMUL MILK PRICE HIKED: 
गांधीनगर। अमूल द्वारा देशभर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, अब 1 मार्च मतलब मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिली की दर पर उपलब्ध होगा।
READ MORE: युवती ने छेड़छाड़ का किया विरोध तो आरोपियों ने किया हमला, 6 माह बाद कोमा से उठी तो हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा…
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ द्वारा एक साल पूरा होने से पहले ही दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है। इससे पूर्व जुलाई 2021 में दूध के कीमत बढ़ा दिए गए थे।
दूध के मूल्यों में की गई यह वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। करीब 7 महीने और 27 दिन के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी द्वारा यह कहा गया है कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे की वजह है।

Related Articles

Back to top button