छत्तीसगढ़

राजधानी में सहायक शिक्षकों ने निकाली रैली, वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षकों द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर रैली निकाली जा रही है। इस रैली की शुरुआत बूढ़ा तालाब धरना स्थल से की गई है।
बता दें कि इस रैली का आयोजन सहायक शिक्षक संघ के केदार जैन और मनीष मिश्रा गुट द्वारा किया गया है। सहायक शिक्षक संघ के नेता मनीष मिश्रा द्वारा एक वीडियो संदेश जारी कर शिक्षकों से आव्हान किया गया कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में इस आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे। ताकि उनकी मांगे पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि इस बार मांग पूरी हुए बिना आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा।
READ MORE: भारत का गौरव बनी हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स का खिताब किया अपने नाम, कहा- चक दे फट्‌टे
शिक्षकों का कहना है कि सहायक शिक्षकों के वेतन में वर्ग वन और वर्ग टू की तुलना में बहुत ज्यादा अंतर है। अब शिक्षकों के विधानसभा घेराव को देखते हुए शहर से विधानसभा के रास्ते पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जवानों ने आज सुबह सात बजे से ही मोर्चा संभाल लिया था। वे रास्ते में जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button