नोटिस देने गए पुलिस कर्मियों पर हमला,आरोपी ने आरक्षक का सिर फोड़ा..
सरगुजा। चालान पेश करने से पहले आरोपी के घर नोटिस देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। आरोपी के बेटों ने एक आरक्षक का सिर फोड़ दिया। घटना सरगुजा जिले के कमलेश्वर पुर थाना अंतर्गत लुरैना गांव का है। घटना के बाद थाना प्रभारी ने अन्य सिपाहियों के साथ आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद फोर्स के साथ गांव पहुंचे और आरोपी पिता पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। CRIMINAL ATTACKED POLICEMEN
यह मामला बुधवार का है। कमलेश्वर पुर थाना अंतर्गत लैरूना गांव निवासी ज्ञानी यादव पर टोनी प्रमाड़ना का केस दर्ज है। इस मामले में कोर्ट में चालान पेश किया जाना था इसी की नोटिस देने थाना प्रभारी शिशिर सिंह, आरक्षक विजय प्रताप व एक अन्य आरोपी ज्ञानी यादव के घर पहुंचे। अभी नोटिस पर बात हो रही थी कि पीछे से ज्ञानी यादव का बेटा नारायण यादव पहुंचा और बड़े पत्थर से आरक्षक विजय प्रताप के सिर पर मार दिया।
READMORE: सड़क दुर्घटना: नर्सिंग छात्राओं से भरी हुई भीषण हादसे का शिकार, कई छात्राएं हुई घायल
अचानक हमले से पुलिस टीम भी सकते में थी। आरक्षक लहु लुहान होकर जमीन पर गिर गया। थाना प्रभारी ने आरक्षक को गाड़ी में बिठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इसके बाद थाना प्रभारी अतिरिक्त बल लेकर लैरूना गांव पहुंचा और आरोपी ज्ञानी यादव के साथ उसके नारायण यादव व नारद यादव को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि कमलेश्वर पुलिस नोटिस की तामिली कराने गई थी इस दौरान आरोपी के बेटे ने आरक्षक प हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 353, 307, 506, 333, 186, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घायल आरक्षक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया अभी उसकी हालत में काफी सुधार है।