वारदात

स्पलेंडर नहीं दिलाया तो युवक नशे में चढ़ गया टावर पर, छलांग लगाने की दे रहा था धमकी, फिर…. 

कोरबा। आजकल की युवा पीढ़ियों में नशे की लत बढ़ती ही जा रही है। यहां तक कि शराब के नशे में वे कुछ ऐसा कर देते हैं कि मां बाप के संस्कारों पर सवाल उठ जाता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आया है।
यहां एक युवक के घरवालों ने उसके लिए बाइक लेने से मना किया तो उसने शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़कर नीचे छलांग लगाने की धमकी दे दी। युवक टावर पर चढ़ गया और स्पलेंडर की मांग करने लगा। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। दर्री थाना पुलिस ने युवक को किसी तरह समझाईश देकर टावर से नीचे उतारा।
READ MORE: कलेक्टर का फेसबुक एकाउंट हुआ हैक, आम जनता को संदेश और रिक्वेस्ट भेज रहा हैकर
जानकारी ने अनुसार, यह मामला दर्री थाना क्षेत्र के अगारखार का है, जहां का रहने वाला 22 वर्षीय बाबूसिंह कंवर अपने परिजनों से बाइक लेने की जिद कर रहा था। मगर उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। बाबू सिंह पर बाइक लेने का ऐसा धुन सवार था कि उसने बाइक नही लेने पर परिजनों को कुछ कर लेने की धमकी भी दे चुका था।
READ MORE: OMG! मोबाइल कवर पर प्रिंट हो रहे है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, बढ़ रही है डिमांड…
रविवार को अचानक वह शराब के नशे में गांव में लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। उसके परिजनों और गांववालों ने उसे बहुत समझाया, मगर वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था।
इस दौरान किसी ने दर्री थाना में इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई हरिचरण सारथी सदल मौके पर पहुंचे और युवक को समझाईश देने लगे। बहुत समझाने के बाद आखिर में युवक नीचे उतर गया। उसे पुलिस ने दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाइश दी।

Related Articles

Back to top button