सावधान! फिर बढ़ रहा कोरोना, 7 दिन में ढाई गुना बढ़े मरीज, एक्टिव केस 200 के पार..
भिलाई। मानसून आने से पहले कोरोना के खतरे ने एक बार फिर दस्तक देना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण को टाटा बाय बाय करने वालों को एक बार फिर इसके बारे में सोचना चाहिए। अचानक प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। बीते 7 दिनों में प्रदेश में कोरोना के मरीज ढाई गुना बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटों की बात करें प्रदेश में 58 नए मरीज मिले हैं जो कि तीसरी लहर की समाप्ति के बाद सबसे ज्यादा है। COVID19
स्वास्थ्य विभाग के ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार का प्रदेश भर में चार हजार 909 सैंपल जांचे गए जिसमें 58 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 19 मरीज अकेले रायपुर जिले में मिले। इसके साथ ही रायपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 तक पहुंच गई है। राजधानी में लगातार बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। COVID19
READMORE: दूध-रोटी खाती दिखी पत्नी तो पति ने कर डाली हत्या, 10 वर्षीय मासूम ने बताई पूरी कहानी..
इसके अलावा दुर्ग में 10 नए मरीज मिले इसके साथ ही यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हो गई है। इसके अलावा राजनांदगांव में 7, बिलासपुर में 3 व सरगुजा में 2 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 28 व सरगुजा में 14 सक्रिय मरीज हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 232 तक पहुंच गई है।
मार्च के बाद सबसे बढ़ा आंकड़ा
कोरोना संक्रमण के लिहाज से देखा जाए तो मार्च के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा। अप्रैल मई में कोरोना का दायरा प्रदेश में पुरी तरह से कम हो गया था। नए आंकड़ों से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बढ़ रहे मामलों पर कहा है कोरोना की चौथी लहर का खतरा सामने है और इसे टालने के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण घटने के बाद लोगों की सजगता में कमी आई है। संक्रमण से बचना है तो कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन का अक्षरश: पालन किया जाना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण में कोताही न बरते ओर सभी पात्र लोग टीका लगवाएं। जो बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं वे बूस्टर डोज लगवाएं। साथ ही बच्चों का भी टीकाकरण प्रमुखता से करें।