उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान की भैंस खोने का मामला हमेशा चर्चा में रहता हैl जी हाँ और इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भैंस की तलाशी के बाद रिकवरी दिखाई थीl हालांकि अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, भाजपा सरकार के तहत बकरियों की चोरी हो चुकी है, जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को उन्हें बरामद कर जेल भेजने के आदेश दिए हैंl इस मामले में पीड़ित पक्ष ने तहरीर के पुलिस अधीक्षक से बकरियों को खोजने की गुहार लगाई हैl
मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली का हैl यहां के एक इलाके से दिनदहाड़े एक दर्जन बकरियां चोरी हो गईंl इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गईl
पीड़ितों के मुताबिक बकरियों को कुछ खिला कर चोरी कर लिया गया हैl यह बकरियां तीन गरीब मजदूर परिवारों की हैं जो नगर कोतवाली मस्जिद के पास रहते हैंl इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया है कि हर हाल में बकरियों का पता लगाकर चोरी का खुलासा किया जाएl
गरीब पीड़ितों ने सबसे पहले पुलिस चौकी में जा कर अपनी बकरियों के चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दियाl पीड़ितों के अनुसार उन्हें पुलिस चौकी से ये कह कर भगा कि ‘क्या हमारे पास अब जानवरों को खोजने का ही काम रह गया है? हमारे हिंदुस्तान में क्या जनसंख्या कम है कि अब हम इंसानों (अपराधियों) की जगह बेजुबान जानवरों को भी खोजें’ इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से बकरियां ढूंढने की गुहार लगाई हैl
पीड़ितों की अर्जी पर राकेश सिंह ने फौरन बाद कहा कि यदि चौकी की कोई नहीं सुनता तो चौकी प्रभारी अलीगंज को इस संबंध में चोरों को ढूंढ़कर बकरी बरामद करने का निर्देश दिया गया हैl
इस समय गरीब बकरी किसान परेशान है क्योंकि उस गरीब परिवार का खर्चा और पेट बकरी का व्यवसाय चला रहा था, जिससे पीड़ित परिवार बहुत परेशान है और सोच रहा है कि परिवार कैसे बचेगा। इस मामले में डिप्टी एसपी राकेश सिंह के निर्देश के बाद पीड़िता का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी हैl
Back to top button