बिग ब्रेकिंगभारत

Bengal Election Breaking: शुरुआती रुझानों में बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी को स्पष्ट बहुमत, लेकिन दीदी 8 हजार से अधिक वोटों से पीछे

पश्च‍िम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है। राज्य में 1,113 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो कि पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा हैं।
इलेक्शन ब्रेकिंग
शुरुआती रुझानों में बंगाल में तृणमूल को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वह 187 सीटों पर आगे है।
पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं।तीसरे राउंड की गिनती तक शुभेंदु अधिकारी 8106 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में भाजपा 97, टीएमसी 187 , लेफ्ट गठबंधन 0 सीटों पर आगे
टॉलीगंज से अब तक आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं।
बंगाल की तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वप्न दासगुप्ता आगे
बंगाल की बेहाला सीट से भाजपा की पायल सरकार आगे
बंगाल की सिंगूर सीट पर भाजपा को बढ़त
कुल सीटें: 294 (वोटिंग 292 सीटों पर हुई)
बहुमत: 148 (292 सीटों के लिहाज से 147)
पिछली बार कौन जीता: तृणमूल कांग्रेस
असम इलेक्शन ब्रेकिंग
* शुरुआती रुझानों में असम में बीजेपी को बहुमत। भाजपा अभी 76 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 36 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button