कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे होगा। राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई अब कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक यह फैसला लिया गया है। बता दें कि बसवराज कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बनेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ 3 डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, इनमें आर अशोका, गोविंद करजोल और श्रीरामुलु के नाम शामिल हैं। बसवराज बोम्मई को येदियुरुप्पा का बेहद चहेता माना जाता है। विधायक दल की बैठक में येदियुरुप्पा ने ही बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा। बोम्मई को JDU से बीजेपी में लाने वाले येदियुरुप्पा ही माने जाते हैं।
बसवराज बोम्मई ने मंगलवार की रात को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ राजभवन पहुंचे। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री चुनने के बाद बोम्मई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “हम राज्य में COVID-19 और बाढ़ से लड़ने के लिए सभी उपाय करेंगे। राज्य की वर्तमान स्थिति में यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं गरीबों के कल्याण के लिए काम करने का प्रयास करूंगा। यह जन-समर्थक और गरीब-समर्थक शासन होगा।”