बिग ब्रेकिंगभारत

बड़ी खबर: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एनएच-28 पर हुआ जहां एक वॉल्वो बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्‍हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इस बस में करीब 140 यात्री सवार थे। वहीं बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
READ MORE: प्रदेश के 20 IAS व आईपीएस के खिलाफ 44 शिकायतें, सबसे अधिक 15 शिकायतें आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ
जानकारी अनुसार लुधियाना से सवारियों को लेकर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस जिले में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार देर रात बस लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) पर खराब हो गई।
READ MORE: महादेव की अनोखी भक्ति, महिला ने जीभ काट शिवलिंग पर चढ़ाई और फिर….
रात करीब 12 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने उस डबल डेकर बस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत होने के बात सामने आ रही है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
READ MORE: OTT प्लेटफार्म पर कैसे होती है अश्लील कॉन्टेंट की शूटिंग, एक्ट्रेस Gehana Vasisth ने खोले राज
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामसनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाराबंकी जिला अस्पताल से कई गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को हाईवे से हटाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ लाशें गाड़ी के नीचे दबे होने की आशंका है। जेसीबी के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button