खेलबिग ब्रेकिंग

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में धोनी को भी मिली जगह, भारत को दिला चुके हैं ICC के तीन बड़े खिताब

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 4 बल्लेबाजों और 6 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। टीम में 3 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपरों को जगह मिली है‌। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जोड़ा है। टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे।
READ MORE: Shikhar-Aesha Divorce: शिखर धवन से क्यों खौफ में थी पत्नी आयशा मुखर्जी, बताया आखिर क्यों था तलाक जरुरी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे। टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के एल राहुल का चयन किया गया है। इसके अलावा भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
READ MORE: पिता ने दोस्त के मोबाइल में देखा अपनी ही बेटी के रेप का वीडियो, गुस्से में उठाया ऐसा खौफनाक कदम…
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर और अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को भिड़ेगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला यानी की फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button