वारदात

पिता ने दोस्त के मोबाइल में देखा अपनी ही बेटी के रेप का वीडियो, गुस्से में उठाया ऐसा खौफनाक कदम…

एक बाप ने अपनी बेटी के रेप के आरोपी को चाकू से गोदकर मार डाला। अब हर कोई बाप का पक्ष लेकर कह रहा है कि उसके खिलाफ मर्डर का केस नहीं चलना चाहिए क्योंकि उसने अपनी बेटी के साथ साथ समाज के अन्य बच्चों की भी रक्षा की है। यह पूरा मामला रूस का है। रूस में एक व्यक्ति ने 8 साल की बेटी से रेप के आरोपी की कत्ल कर दी। जबकि वह आरोपी उसका दोस्त था। और उसने बेटी से रेप का वीडियो आरोपी के मोबाइल में देख लिया था। इसके बाद उसने चाकू से गोदकर दोस्त को मार दिया।
READ MORE: जब चलती बाइक पर कपल करने लगा रोमांस, बाहों में बाहें डाले प्रेमियों का वीडियो वायरल
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रॉकेट इंजन कारखाने का कर्मचारी 34 वर्षीय व्याचेस्लाव गांव में अपने 32 साल के दोस्त ओलेग स्विरिडोव के साथ शराब का सेवन कर रहा था। उसी समय व्याचेस्लाव ने अचानक से ओलेग का मोबाइल लिया और उसमें देखा। उनके देखा की दोस्त के मोबाइल में उसकी ही बेटी का वीडियो है। जिसमें ओलेग उसकी बेटी के साथ रेप करता हुआ दिखाई दे रहा था। अपनी बेटी के साथ रेप का वीडियो देखकर पिता वह अत्यंत क्रोधित हो गया। और उसकी ओलेग से झगड़ा शुरू हो गया। लेकिन ओलेग किसी तरह वहां से भाग निकला।
READ MORE: शादीशुदा युवक का चल रहा था अन्य युवती से अफेयर, प्रेमिका को पता चलने पर हुआ विवाद, गुस्से में आकर कर दी हत्या
जिसके बाद व्याचेस्लाव ने पुलिस को पूरा मामला बताया और ओलेग के खिलाफ बेटी से रेप की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस शिकायक के बावजूद बाप उस आरोपी की तलाश में रहा। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन व्याचेस्लाव का ओलेग को देख लिया। और व्याचेस्लाव ने चाकू से गोदकर ओलेग को मार दिया। पुलिस को ओलेग का लाश एक गांव के पास जंगल में मिला।
READ MORE: अंधविश्वास का ये कैसा खेल! बारिश के लिए उतरवा दिए बच्चियों के कपड़े, फिर पूरे गांव में निकला जुलूस
पुलिस ने हत्या के मामले में व्याचेस्लाव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस केस में चौंकाने वाली बात ये है कि ओलेग के मोबाइल पर कई और बच्चों के यौन शोषण के वीडियो थे। स्थानीय लोगों ने कहा है कि दोस्त की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी पिता पर हत्या का केस नहीं चलना चाहिए। क्योंकि मृतक आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि व्याचेस्लाव हत्यारा नहीं है। उसने अपनी बेटी और हमारे बच्चों की भी रक्षा की है। उस पर हत्या का केस नहीं चलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button