बिग ब्रेकिंगलाइफस्टाइल

Shikhar-Aesha Divorce: शिखर धवन से क्यों खौफ में थी पत्नी आयशा मुखर्जी, बताया आखिर क्यों था तलाक जरुरी

Shikhar-Aesha Divorce: Team India के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो गए हैं. अपने एक Instagram Post में आयशा ने खुद इसका जिक्र किया है. हालांकि, शिखर तलाक की बात पर अभी तक खामोश हैं.

आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी और उनका पहले भी एक तलाक हो चुका है. आयशा ने Shikhar Dhawan से तलाक के बाद एक के बाद एक कई पोस्ट कर अपने अनुभव और तकलीफों को बयां किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

Aesha ने अपने Instagram Post में तलाक को लेकर लिखा, ‘शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव कैसे हो सकते हैं. मैं एक तलाकशुदा के रूप में इसका अनुभव पहले भी कर चुकी हूं. मैं अपने पहले तलाक से बहुत ज्यादा डर गई थी. मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई हूं और उस वक्त कितना गलत कर रही थी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

Aesha ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता था जैसे मैंने सभी को कितना नीचा दिखाया है और बहुत स्वार्थी होने जैसा महसूस किया. मुझे ऐसा लगता था जैसे मैंने अपने परिजनों को नीचा दिखाया है. अपने बच्चों को नीचा दिखाया है और यहां तक कि भगवान को भी नीचा दिखाया है. तलाक एक बहुत ही बुरा शब्द है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)


Aesha ने आगे लिखा, ‘अब जरा सोचिए, मुझे दूसरी बार इस रास्ते से गुजरना होगा. वाओ…ये बड़ा डरावना है. पहली बार तलाक के अनुभव से मुझे महसूस हुआ कि दूसरी बार में भी मेरा बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. मेरे पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ था.

मेरे लिए दूसरी शादी टूटना वाकई बेहद डरावना अनुभव था. इसका डर, असफलता और निराशा 100 गुना ज्यादा हैं. मेरे लिए इसके क्या मायने हैं? ये सब मुझे और मेरी शादीशुदा जिंदगी को कैसे परिभाषित करता है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)

Aesha ने आगे लिखा, ‘खैर, एक बार इस पड़ाव से गुजरकर जब मैं बैठ गई और खुद को देखने लगी तो लगा मैं ठीक हूं. दरअसल, मैं सही कर रही थी. ऐसा लगा जैसे मेरा पूरा डर ही गायब हो गया. मैं खुद को बड़ा ताकतवर महसूस करने लगी.

मैंने महसूस किया कि डर और तलाक शब्द को मैंने जो अर्थ दिया था, वो मैंने खुद से किया था. इसलिए एक बार जब मुझे इसका एहसास हो गया तो मैंने तलाक शब्द और अनुभव को उस तरह से परिभाषित करना शुरू कर दिया, जिस तरह से मैं इसे देखना और अनुभव करना चाहती थी.’

Read More सेलिब्रेटी ने माथे पर जड़वाया था 174 करोड़ का हीरा, भीड़ के बीच फैन ने चुराया

Related Articles

Back to top button