वारदात
हो जाइए सावधान,क्योकि इस एप को चलाने वाले दो करोड़ लोग का डेटा हुआ लीक…..
बेंगलुरु 9 नवंबर theguptchar.com। आनलाइन एप के उपयोग करने वालों के लिए चिंता की खबर है. ग्रॉसरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिग बास्केट के 2 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. खबरों के अनुसार हैकर ने इस डाटा को में बेचने के लिए डार्क वेबसाइट पर डाल दिया है. कीमत 40,000 डॉलर तय की है. कंपनी ने बेंगलुरु में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले पर बिग बास्केट की तरफ से बयान आया है कि कुछ दिन पहले हमें बड़ी डेटा चोरी के बारे में पता चला है. हम साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर पता कर रहे हैं कि ये कितना बड़ा है और इसमें कितनी सच्चाई है. साथ ही, इसे तत्काल रोकने के रास्ते भी तलाश रहे हैं. हमने साइबर सेल बेंगलुरू में शिकायत भी दर्ज कराई है.