अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि सरकारी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की तरफ से Google Chrome यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया गया है। जिसके हिसाब से मौजूदा Google Chrome इस्तेमाल के लिहाज से सुरक्षित नहीं है।
सरकारी एजेंसी की Google Chrome के 92.0.4515.131 वर्जन को खतरनाक रेटिंग दी गई है और इसके इस्तेमाल को बंद करने की सलाह दी है। कंपनी ने दावा किया है की ऐसा नहीं करने पर आप रिमोट अटैकर्स के हमलों का शिकार हो सकते हैं।
कैसे बचें इनसे-
CERT-In ने इस तरह के साइबर हमलों से बचने के लिए तुरंत अपने पुराने 92.0.4515.131 वर्जन वाले Google Chrome को अपडेट करने की सलाह दी है।
पीसी यूजर्स को जारी की गई चेतावनी
CERT-In की तरफ से पीसी Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि मौजूदा Google Chrome में काफी ज्यादा वल्नेरेबिलिटी है यह वल्नेरेबिलिट Google Chrome के बुकमार्क में हीप बफर ओवरफ्लो एरर, यू ऑफ्टर फ्री एरर इन फाइल सिस्टम API, ब्राइजर UI या पेज इन्फो UI और दूसरे कारणों की वजह से है।
कैसे Google Chrome करें अपडेट
सबसे पहले अपने कंप्यूटमर पर Chrome ब्राउजर ओपन करें।
टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट दिखेंगें, जिस पर क्लिक करें।
इसके बाद Update Google Chrome ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अगर अपडेट बटन नहीं दिख रहा है, तो मतलब आप लेटेस्ट वर्जन वाला Chrome ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं।
कैसे पता करें Chrome ब्राउजर अपडेट है या नहीं?
अगर अपडेट पेंडिंग है, तो आइकन कलर होगा..
Green: अपडेट को दो दिन पहले जारी किया गया।
Orange: अपडेट चार दिन पहले जारी किया गया है।
Red: अपडेट एक हफ्ते पहले जारी किया गया है।
इससे पहले CERT-In ने Apple iPhone और iPad यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की सलाह दी थी। बता दें कि CERT-In मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के अंतर्गत काम करने वाली सरकारी एजेंसी है।
Back to top button