लाइफस्टाइल

एक बार लगाये और पाये 3 साल तक 5 लाख सालाना कमाने का मौका, 50 हजार से शुरू करे खेती, जानें इनके बारे में सब कुछ

कोरोना संकट के बीच यदि किसी की नौकरी छूट गई है तो चिंता की जरूरत नहीं है। हम आपको सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर अगले 3 साल तक 5 लाख रुपये सालाना तक की कमाई कराने वाली खेती के बारे में बता रहे हें। इसके लिए आपके पास कृषि भूमि और शुरुआती लागत के लिए मामूली रकम होना जरूरी है। हम बात कर रहे हैं औष‍धीय गुणों वाले ऐलावेरा की, ऐलोवेरा का इस्‍तेमाल आजकल दवाइयों और सौंदर्य उत्‍पादों में अत्यधिक मात्रा में जमकर उपयोग किया जा रहा है। जिससे ऐलोवेरा की मांग भी काफी बढ़ गई है। लिहाजा इसकी खेती आपकी आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सकता है।
READ MORE: अटल पेंशन योजना: अब हर महीने पति-पत्नी को मिलेंगे दस हजार रुपये पेंशन, जानिए कैसे करना होगा निवेश जानिए
दो तरह से की जा सकती है ऐलोवेरा से कमाई
ऐलोवेरा की मांग इस समय भारत के साथ ही विदेश में भी काफी ज्यादा है। इस कारण ऐलोवेरा की खेती में बहुत मुनाफा है। इसका इस्‍तेमाल खाद्य पदार्थों में भी खूब किया जा रहा है। कई कंपनियां इसके प्रोडक्ट बना रही हैं। देश के लघु उद्योगों से लेकर मल्‍टीनेशनल कंपनियां ऐलोवेरा प्रोडक्‍ट बेचकर करोड़ों रूपये का मुनाफ़ा कमा रही हैं।
Theguptchar
READ MORE: अब नक्सलियों की खैर नहीं, अफगनिस्तान से लौटे रूबी-माया और बॉबी, नक्सल विरोधी अभियान में होंगे तैनात…
ऐसे में आप भी ऐलोवेरा की खेती कर हर साल लाखों की कमाई कर सकते हैं। ऐलोवेरा का बिजनेस दो तरह से कर सकते हैं। पहला, इसकी खेती करके और दूसरा इसके जूस या पाउडर के लिए प्‍लांट लगाकर। यहां हम आपको ऐलोवेरा की खेती और प्रोसेसिंग प्‍लांट की लागत समेत उससे जुड़ी कई जानकारियां दे रहे हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: आखिर क्यों पुलिस कांस्टेबल ने की खुदखुशी? पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बॉडीगार्ड के रूप में था तैनात
कितनी लागत और कितनी होगी कमाई जानिए
ऐलोवेरा की खेती के लिए प्रति हेक्‍टेयर 50 हजार रुपये की लागत आती है। इसे एक साल लगाने के बाद आप तीन साल तक फसल ले सकते हैं। हर साल इसकी लागत भी कम होती जाती है, जबकि कमाई बढ़ती जाती है। ऐलोवेरा की फसल तैयार होने पर आप इसे मैन्युफैक्‍चरिंग कंपनियों के साथ ही सीधे मंडियों में भी बेच सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर ज्‍यादा मुनाफा कमा सकते हैं। प्रोसेसिंग यूनिट से ऐलोवेरा जेल या जूस बेचकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। छोटे आकार की एक प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर करीब 5 लाख रुपये तक का खर्च आएगा।
READ MORE: लॉकडाउन में और मजबूत हुआ खूंखार नक्सली संगठन, हिंसा फैलाने नई कंपनी का गठन
ऐलोवेरा की खेती-प्‍लांट में कितनी आएगी लागत
ऐलोवेरा की खेती कम उपजाऊ जमीन पर होती है। साथ ही कम खाद में भी इसका बेहतर उत्पादन लिया जा सकता है। अच्छी उपज के लिए खेत को तैयार करते समय 10-15 टन सड़ी हूए गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर इस्तेमाल करनी चाहिए। ऐलोवेरा से मोटी कमाई के लिए आपको पहले खेती की लगात और फिर प्लांट, लेबर, पैकेजिंग में खर्च करना होगा। कम लागत में हैंडवाश या ऐलोवेरा सोप का बिजनेस भी शुरू कर सकते है।
Theguptchar
कॉस्मेटिक, मेडिकल और फार्मास्यूटिकल्स के फील्ड में ऐलोवेरा की मांग काफी ज्यादा है। ग्राहकों के बीच ऐलोवेरा जूस, लोशन, क्रीम, जेल, शैम्पू सभी चीज की बड़ी मांग है। आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में सालों से ऐलोवेरा का इस्तेमाल होता आया है।
READ MORE: बड़ी खबर: कहीं आपको भी तो नहीं लगी Corona कि नकली वैक्सीन, WHO ने किया आगाह, इस बात पर जताई चिंता
कैसी जमीन और मौसम में होती है ज्‍यादा पैदावार
ऐलोवेरा की खेती शुष्क क्षेत्रों से लेकर सिंचित मैदानी क्षेत्रों में की जा सकती है। हालांकि, आजकल इसकी खेती देश के सभी भागों में की जा रही है। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में इसका कमर्शियल लेवल पर उत्‍पादन हो रहा है। ऐलोवेरा की बेहतर खेती के लिए सबसे उपयुक्त तापमान 20 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड होता है।
इसको ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नही होती है यह पौधा किसी भी तापमान पर अपने को बचाए रख सकता है। इसकी किस्‍मों में आईसी 111271, आईसी 111280, आईसी 111269 और आईसी 111273 का कमर्शियल उत्पादन किया जा सकता है। इनमें पाई जाने वाली एलोडीन की मात्रा 20 से 23 फीसदी तक होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button