छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

Chhattisgarh: माता-पिता सहित 9 साल की बेटी नदी में डूबी, एनीकट पार करते समय हुआ दर्दनाक घटना

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूब गए। इनमें 9 साल की बच्ची और उसके माता-पिता शामिल हैं। सूचना प्राप्त होने तक पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद हो गया है। जबकि पिता और बेटी की तलाश जारी है। यह हादसा पथरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
READ MORE: एक बार लगाये और पाये 3 साल तक 5 लाख सालाना कमाने का मौका, 50 हजार से शुरू करे खेती, जानें इनके बारे में सब कुछ
जानकारी के मुताबिक, बगबुड़वा गांव निवासी उतरा मरावी (45) अपनी पत्नी रामेश्वरी (40) और 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा के साथ सुबह करीब 9.30 बजे आगर नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से तीनों नदी में गिर पड़े। ग्रामीणों ने हादसा होते देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह रामेश्वरी को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बाकी दोनों पानी के बहाव के कारण आगे बह गए थे।
READ MORE: अब नक्सलियों की खैर नहीं, अफगनिस्तान से लौटे रूबी-माया और बॉबी, नक्सल विरोधी अभियान में होंगे तैनात…
बाड़ी में काम करने के लिए गए हुए थे
इस हादसे की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के साथ ही गोताखोरों की टीम भी वहा पहुंच गई। पिता-पुत्री की तलाश करने का प्रयास जारी है। हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि हादसा बगबुड़वा गांव से करीब 4 से 5 किमी दूर हुआ है। हादसे का शिकार परिवार नदी के पास ही बाड़ी में काम करते थे। गुरुवार को भी वहीं काम करने के लिए गए थे।
READ MORE: Vastu Tips: इन दिशाओं में दवाइयों को कभी भी न रखें, होते हैं नकारात्मक प्रभाव
परिवार को 4 लाख मुआवजे के निर्देश
हादसे में परिवार के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर कलेक्टर अजीत बसंल और SP डीआर चावला भी मौके पर पहुंच गए है। गोताखोरों की टीम नदी में पिता-पुत्री की तलाश कर रही है, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं कलेक्टर ने SDM को जिस नियम के तहत मामला बनाने को कहा है, उसमें 4 लाख रुपए मुआवजा मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button