छत्तीसगढ़

रुपए बांटते नजर आए भाजपा प्रत्याशी, निकाय चुनाव के नतीजे आने से पहले ही नेताजी का वीडियो आया सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव आयोजित की गई। इसी कड़ी में गुरुवार को बीरगांव के निकाय चुनावों के नतीजे आने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही नेताजी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लोगों को रुपए बांटते नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे अपनी जेब से 200 रूपए के नोटों का बंडल निकालते हैं और सामने खड़ी महिलाओं और पुरुषों को नोट बांटते हैं। बता दें कि कैमरे में कैद हुए भाजपा प्रत्याशी का नाम पुनाराम साहू है। यह बीरगांव के वार्ड नंबर 37 से प्रत्याशी हैं।
READ MORE: चीनी कंपनियों को लगा झटका! इनकम टैक्स टीम ने दी दबिश, शाओमी, वनप्लस और ओप्पो से जुड़ी संस्थाओं पर पड़ा छापा
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 20 दिसंबर यानी कि वोटिंग के दिन का है। एक स्थानीय युवक ने जब नेताजी को रुपए बांटते देखा तो इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। नेताजी वार्ड नंबर 37 के रोहन स्टेशनरी के ठीक सामने लोगों को रुपए बांट रहे थे।
अब पूरे बीरगांव इलाके में इस मामले पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस मामले में वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस के प्रत्याशी छविराम साहू ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पुनाराम साहू द्वारा रुपए बांटने का यह मामला काफी गंभीर है। भाजपा प्रत्याशी ने लोगों पर अपना प्रभाव डालने के लिए ऐसा किया।
READ MORE: विश्व का सबसे महंगा तलाक ब्रिटेन में, दुबई के शेख अपनी बेगम को 5500 करोड़ रुपए करेंगे अदा
नेता जी ने कहा- हां मैंने रुपए दिए, मगर.. 
वीडियो में रुपए देते दिखाई दे रहे भाजपा प्रत्याशी पुनाराम साहू ने इस मामले में अपना तर्क देते हुए कहा कि हां मैंने रुपए दिए हैं लेकिन ये रुपए मैंने कार्यकर्ताओं के नाश्ते-पानी के लिए दिए थे, कार्यकर्ता हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो उन्हें नाश्ता पानी के लिए रुपए देने पड़ते हैं। मैंने एक महिला को 200 रुपए पानी और एक युवक को कुछ रुपए नाश्ता लाने के लिए दिया था।
READ MORE: कोरोना काल में लोगों का दिल जीतने वाले सोनू सूद का फैसला, रायपुर में खोलेंगे प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल
कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला
बता दें कि हाल फिलहाल में ही बीरगांव इलाके के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष साहू के घर के बाहर शराब की बोतल के लेनदेन का वीडियो भी सामने आया था। लेकिन कांग्रेस नेता ने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया था।

Related Articles

Back to top button