रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग में आयोजित भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी दिल्ली से यहां पहुंची हैं। उन्होंने प्रदेश में ने कदम रखते ही कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर बहुत ही तीखा बयान दे दिया।
`दिवाली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी शामिल हुए। उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ कई बिंदुओं पर अपनी बातें सामने रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तो शराबबंदी कर नहीं पा रही, और दूसरी ओर गांजे पर पाबंदी लगाने की बात करती है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
फिर उन्होंने कहा कि डीजीपी बदल देने से राज्य में जो अपराध बढ़ रहे हैं वो कम नहीं होंगे, इसके बजाए इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। कल डीजीपी नियुक्ति हुई जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीनियर अफसरों को नजरअंदाज कर दिया गया और जूनियर अफसर को डीजीपी बना दिया गया।
उन्होंने झीरम कांड की जांच रिपोर्ट को लेकर शुरु हुए विवाद पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि झीरम कांड का सच सबके सामने आना ही चाहिए। इसकी रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा जाना चाहिए।
फिर उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह पूछना चाहता हूं कि जब दूसरे राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए गए हैं, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? अगर दाम कम नहीं हुआ तो लोग पड़ौसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल खरीदेंगे, इससे राज्य को राजस्व का बहुत भारी नुकसान होगा। फिर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के विरुद्ध बात करने से कुछ नहीं होने वाला बजाए इसके जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।
Back to top button