छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

सूदखोर रोहित-तोमर की पत्नी भावना गिरफ्तार, तोमर ब्रदर्स अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर, 3 लाख उधार देकर मांगे 10 लाख

रायपुर: रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी केस में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पुलिस भावना से पूछताछ कर रही है, ताकि फरार रोहित और वीरेंद्र दोनों भाइयों का सुराग मिल सके।

भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालक थी। वह कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी। उस पर आरोप है कि उसने 3 लाख रुपए की उधारी देकर एक जगुआर कार (कीमत लगभग 15 लाख) गिरवी रखी। पीड़ित से 5 लाख वसूलने के बावजूद 10 लाख की मांग करती रही।

पुलिस ने आरोपी से जगुआर कार, 2 मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। दरअसल, रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना तोमर अपने पति के संपर्क में है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने भावना को गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस तोमर ब्रदर्स की तलाश कर रही है।

तोमर ब्रदर्स की नहीं थी लग्जरी कार
जांच में खुलासा हुआ कि कार तोमर ब्रदर्स की नहीं है। गाड़ी का असल मालिक भिलाई का रहने वाला मनोज कुमार वर्मा है। मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओं से 5 साल पहले 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में कार गिरवी रखी थी। मनोज वर्मा 5 लाख लौटा चुका था, तब भी तोमर बंधु उसे कार वापस नहीं कर रहे थे।

तोमर ब्रदर्स अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर
बता दें कि, बड़े भाई वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली से जुड़े 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं। रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर महीनेभर से ज्यादा समय से फरार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए कई राज्यों में टीम भी भेजी थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रोहित तोमर की पत्नी से हो रही पूछताछ
भावना तोमर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है कि, वीरेंद्र और रोहित कहां छिपे हैं। किन लोगों से उनका संपर्क हो रहा है। फरारी के दौरान वे कहां-कहां रुके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से दोनों आरोपियों की लोकेशन और नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button