बिग ब्रेकिंगभारतसियासत
BIG BREAKING: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष BJP में हुए शामिल
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस पार्टी (MPCC) के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंथौजम रविवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हो गए। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा कि अगले साल मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और मैं उन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा।
READ MORE: महंगाई की मार: 73.5 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, आज से लागू हो गए नए दाम
गोविंददास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ MPCC की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा था। हालांकि इंफाल में कांग्रेस भवन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र देते हुए कोंथौजम ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के कारण यह कदम उठाया है। वह 6 बार विष्णुपर सीट से विधायक रहे हैं।
READ MORE: लड़की ने कहा, ‘बिजली नहीं, राघव चड्ढा चाहिए’, AAP नेता ने दिया ऐसा मजेदार रिप्लाई, जवाब आया- पड़ गई कलेजे पर ठंड…
PM Narendra Modi has cared for the North East, and recently five ministers from the region have been inducted into the Union cabinet. Manipur promises to make Modi govt stronger: Manipur CM and BJP leader N Biren Singh at party headquarters in Delhi pic.twitter.com/3Vz6w2Ryl4
— ANI (@ANI) August 1, 2021