जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 15वें दिन नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए पहला गोल्ड मेडल जीता। भाला फेंक में नीरज ने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। नीरज ने पहले प्रयास में 87.03 का स्कोर किया और पहले स्थान पर रहें।
बता दें आज तक कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत सका है। ऐसे में नीरज ने इस सूखे को खत्म कर दिया है। भारत की ओर से स्टार जैवलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप में ही नहीं बल्कि 32 खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बुधवार को अपने पहले ही प्रयास में 86, 85 मीटर की दूरी नापकर फाइनल में प्रवेश किया था।
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को एक किसान परिवार में हुआ। उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई की। इसी साल 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अभी तक कुल 7 पदक जीत लिए हैं। भारत ने इस तरह से एक ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है।