छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

Big Breaking: विधायक के बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत, भीषण सड़क हादसे में बस से टकराई कार

छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित विधानसभा सीट मरवाही से एक दुखद घटना सामने आई है । दरअसल मरवाही विधायक के पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं। यह घटना बरपाली पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है जिसमें कार और बस की भीषण टक्कर में विधायक के बेटे समेत तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस दुर्घटना बांगों विद्युत विभाग में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव,जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते की दर्दनाक मौत हो गई ।
READ MORE: कम पैसे लगाकर शानदार कमाई करने का मौका! Amul के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, महीने में कमाए 5 लाख रुपए
बतादे आपको बीती रात्रि की उक्त घटना से कटघोरा से अम्बिकापुर की सड़क फिर खून से लाल हो गई,रात करीब साढ़े बारह बजे विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते बिंझरा से वापस बांगों लौट रहे थे,कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली में पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रहे रॉयल बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई,भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
Theguptchar
READ MORE: छत्तीसगढ़ में इस बार 13 जिलों में औसत से कम बारिश, सूखने लगे खेत, धान की फसल पर संकट…
इस दुर्घटना की ख़बर मिलते ही कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी और थाना प्रभारी नवीन देवांगन सहित बांगों पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला,दूर्घटना ग्रस्त कार बस में बुरी तरह फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर की मदद से निकाला गया। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक के के ध्रुव कटघोरा पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली,बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कार्रवाई में जुट गई है।
सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख- 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button