बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High court) में बुधवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। चीफ जस्टिस के आदेश के बाद देर शाम को बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश में 11 डिस्ट्रिक्ट जज समेत 53 ADJ का तबादला किया गया।
रजिस्ट्रार जनरल रहे संतोष जायसवाल को दुर्ग, रजिस्ट्रार विजिलेंस संतोष शर्मा को रायपुर और राज्यपाल के विधिक सलाहकार रह चुके राधा किशन अग्रवाल को बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनके अतिरिक्त रायगढ़ कोरबा और कईअन्य जगहों के भी डिस्ट्रिक्ट जज बदल दिए गए हैं।
हाईकोर्ट (Chhattisgarh High court)द्वारा अतिरिक्त 53 जिला जजों का भी ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है। इसके अनुसार, हाईकोर्ट ज्यूडिशियल रजिस्ट्रार संतोष कुमार तिवारी को रायपुर, बिलासपुर के प्रथम अतिरिक्त जिला जज संजीव कुमार टामक का दुर्ग ट्रांसफर किया गया है। इधर, पत्थलगांव से सुनील कुमार जायसवाल को बिलासपुर, कटघोरा से अशोक कुमार लाल को बिलासपुर, हाईकोर्ट के ओएसडी सीपीसी शहाबुद्दीन कुरैशी को बिलासपुर, दुर्ग से अविनाश कुमार त्रिपाठी को बिलासपुर अतिरिक्त जिला जज के पद पर नियुक्त किया गया है।
हाइकोर्ट(Chhattisgarh High court) द्वारा जारी किए गए इस आदेश में जगदलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ के विशेष न्यायाधीश कोरिया बैकुंठपुर के विशेष न्यायाधीश, सूरजपुर के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोंडागांव के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अंबिकापुर के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और रायपुर के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को विभिन्न जजों के रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
जजों के अलावा हाईकोर्ट(Chhattisgarh High court) के रजिस्ट्रार जनरल ने उच्च न्यायिक सेवा के तीन विशेष न्यायाधीशों का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, रायपुर के स्पेशल जज विजय कुमार होता का बैकुंठपुर कोरिया, बलौदाबाजार फैमिली कोर्ट के जज हिरेंद्र सिंह टेकाम का रायपुर विशेष जज और फैमिली कोर्ट अंबिकापुर के जज थामस एक्का का राजनांदगांव ट्रांसफर किया गया है।
Back to top button