छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

सदन में विधायक ने उठाया मामला, 3 थानेदार सहित 16 कांस्टेबल लाइन अटैच, 22 पर आपराधिक मामले

दागी पुलिसकर्मियों को लेकर विधानसभा में सवाल उठने के बाद बिलासपुर SP ने 16 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। लाइन अटैच किए गए अधिकतर पुलिस कर्मी वह है जिनके खिलाफ FiR दर्ज है या फिर विभागीय जांच चल रही है। SP की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

MLA शैलेश पांडे ने Vidhansabha में उठाया था मुद्दा

दरअसल, रेंज IG ने दागी पुलिस कर्मियों को थाने में पदस्थापना नहीं देने के निर्देश दिए हुए है। इस बीच विधानसभा में विधायक शैलेश पांडे ने भी FIR के बाद भी थानों में जमे पुलिसकर्मियों को लेकर सवाल उठाया था। पांडे ने कहा था कि, खिलाफ कार्रवाई तो दूर उन्हें थानों में पोस्टिंग दे दी गई है। गृहमंत्री ने जवाब में बताया थी था कि 22 पुलिस कर्मी ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ReadMore शर्मनाक : बेटी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन कर कहा – बाप ने लूट की मेरी अस्मत, पढाई के बहाने पहले किराए से लिया मकान फिर दिया घटना को अंजाम

Vidhansabha में मुद्दा गरमाने के बाद अब एसपी दीपक झा ने एक एसआई, दो एएसआई, एक हवलदार सहित 16 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। आदेश में एसआई सीएस नेताम को मस्तूरी थाने, एएसआई शांतिलाल टोप्पो को पचपेड़ी थाने से, एएसआई दादूरैया सिंह को तोरवा थाने से, प्रधान आरक्षक अनिल साहू को बिल्हा थाने से व अन्य आरक्षकों को अलग-अलग थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है।

ReadMore Viral Video: दूल्हा जैसे ही पहनाने लगा जयमाल, स्टेज पर अचानक कबड्डी खेलने लगी दुल्हन… देखकर सब हैरान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button